Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली विकाशखंड के घुनघुटी सेक्टर में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला ने ली बैठक

 


रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी

*जल संचय अभियान से उमरिया जिले के विकासखण्डों में जल संरक्षण की प्रभावी पहल*

उमरिया:--- उमरिया जिले के विकास खंड पाली के सेक्टर क्रमांक 03 घुनघुटी  बैठक का माशिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बैठक में मुख्य रूप से  जिला समन्वयक  रविन्द्र शुक्ला के उपस्थिति में नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों की दस्तावेजी करण ,जल संचय

अभियान,स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। जन-अभियान परिषद द्वारा प्रदेश में जल संरक्षण और जल संवर्द्धन को लेकर 15 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2025 तक जल संचय अभियान (बोधी बंधान) चलाया जा रहा इस अभियान में उमरिया जिले में जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, मेंटर्स, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से सहभागिता देकर बोरी बंधान का कार्य निरंतर कर रहे है।

*जल हमारी जरूरत का प्रमुख अंग हैं :---अध्यक्ष श्रीमती माया उपाध्याय*

अध्यक्ष श्रीमती माया उपाध्याय ने पत्रकारों से जानकारी देते हुए कहा कि इस  अभियानव के अंतर्गत गाँव-गाँव में मौजूद जल-स्रोतों का जीर्णोद्धार, साफ-सफाई और गहरीकरण किया जाना हमारा लक्ष्य है। इस अभियान में म.प्र. जन-अभियान परिषद की नवांकुर समिति की अध्यक्ष श्रीमती माया उपाध्याय ने स्थानीय स्तर पर लोगों से अपील की है कि वह इस अभियान में बढ़-चढ़कर सम्मिलित हों और अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जल हमारी जरूरत का प्रमुख अंग है और इसका संचय कर ही हम भविष्य की आवश्यकता को सहेज सकते हैं। अभियान पूर्णत: सामूहिक सहयोग पर केन्द्रित है, जिसमें लोगों का सहयोग ही इसे सफल बना सकता है। इससे पहले भी परिषद ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये हैं। बोरी बंधान, चैक डेम, नदियों/तालाबों की साफ-सफाई जैसे कार्य किये गये हैं। सामूहिक सहभागिता से हुए इस कार्यों में हजारों लोगों की सहभागिता रही है। इस बैठक में नंदनी समाज कल्याण संस्थान की अध्यक्ष  श्रीमती माया उपाध्याय सेक्टर घुनघुटी ग्राम विकाश प्रस्फुटन चांदपुर राजेंद्र सिंह घुनघुटी से पूनम नायक ,मुकेश यादव और  समिति सदस्यों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के समस्त छात्र/ छात्राएं,खेल सिंह,कमला देवी अमर सिंह ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments